शहर के सभी चौक चौराहों से भ्रमण करते हुए विजयपुर ईडन गार्डन में हुआ समापन
रायगढ़। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव से पूर्व मसीही समाज ने नगर में रैली निकाली। उत्सव रैली में मानव कल्याण के लिए दिए प्रभु के संदेशों को प्रसारित किया। रैली में झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जिन्होंने समाज को शुभकामनाएं संदेश दिया।
गुरुवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में मसीही लोग अंबेडकर चौक पर एकत्रित होने लगे। पहुंचने वाले लोगों को उनके उम्र अनुसार बैच पहनकर उन्हें वालंटियर बनाया गया इसके बाद क्रमबद्ध होकर उनकी विशाल रैली निकाली गई। जो शहर के हेमू कालानी चौक, रामनिवास टॉकीज चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, स्टेशन चौक, सत्तीगुड़ी चौक पहुंची। वहां से घड़ी चौक, हंडी चौक, गद्दी चौक के रास्ते होते हुए गौरी शंकर मंदिर से चक्रधर नगर चौक पहुंची। जहां से सभी मसीही विजयपुर स्थित ईडन मैरिज गार्डन पहुंचे। जहां सभी के लिए भोजन का प्रबंध किया गया था। रैली में ग्रामीण इलाकों से भी सैकड़ों की संख्या में विश्वासी मौजूद थे। रैली में युवा नाचते-गाते हुए उत्साह के साथ चल रहे थे। इस दौरान प्रभु के भजन गाते हुए शांति का संदेश दिया गया। साथ ही हाथों में तख्ती और बैनर लेकर नगर वासियों को यीशु मसीह के प्रेम का संदेश दिया गया। विभिन्ना चर्चों के बच्चों के द्वारा मसीह गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया और पानी और बिस्किट का वितरण भी किया गया। आयोजकों ने क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को आपसी भाईचारे का संदेश दिया।