Home Chhattisgarh रायगढ़ आटो चालक संघ ने एडीआरएम से आटो रिक्शा स्टैंड की रखी मांग

रायगढ़ आटो चालक संघ ने एडीआरएम से आटो रिक्शा स्टैंड की रखी मांग

by Niraj Tiwari

रायगढ़। जिला आटो रिक्शा चालक संघ ने सोमवार को रायगढ़ रेलवे परिसर में आटो स्टैंड के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक चंद्रभूषण सिंह से मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष संजय बाजपेई ने बताया कि रेलवे परिसर में पहले एक आटो स्टैंड था, जिसे वर्षों तक यात्रियों की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन हाल ही में सौंदर्यकरण के नाम पर उसे तोड़ दिया गया।

जिला अध्यक्ष संजय बाजपेई ने कहा कि इस आटो स्टैंड के हटने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आटो चालकों को भी भारी परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि रेलवे परिसर में एक नया आटो स्टैंड बनाने के लिए उचित स्थान चिन्हित किया जाए, ताकि यात्री आसानी से आटो सेवाओं का लाभ ले सकें और आटो चालकों के परिवारों का जीवन भी चल सके।

आटो संघ ने एडीआरएम चंद्रभूषण सिंह को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। आवेदन में कहा गया कि रेलवे परिसर के आस-पास आटो चालकों के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान कर दिया जाए, जिससे यातायात प्रभावित न हो और आने-जाने में यात्रियों को सुविधा मिल सके। संघ के सदस्य यह भी चाहते हैं कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यों से पहले आटो चालकों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। संजय बाजपेई ने यह भी कहा कि अगर इस मांग का शीघ्र समाधान नहीं होता है तो आटो संघ को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। उन्होंने एडीआरएम से आश्वासन की उम्मीद जताई कि वे इस मामले में शीघ्र ही समाधान करेंगे।

You may also like