रायगढ़। रामलीला मैदान में आगामी 7 सितंबर से शुरू होने वाले चक्रधर समारोह के दौरान पार्किंग व्यवस्था को लेकर डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा ने सख्त हिदायत दी है कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि समारोह के दौरान पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जाएगी। इस बार सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 8 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है और ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रूट डायवर्सन भी लागू किया गया है।
डीएसपी ट्रैफिक श्री चंद्रा ने बताया कि पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर समारोह के आयोजन को लेकर यह कदम सुरक्षा और यातायात की सुगमता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उठाए गए हैं। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे समारोह के दिन निर्धारित पार्किंग स्थलों संजय मैदान, दूध डेयरी, नटवर स्कूल, गांधी गंज, इतवारी बाजार समेत निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा करें और रूट डायवर्सन के तहत मार्गों पर ध्यान दें। इसके अतिरिक्त अधिकारियों ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे समारोह की भीड़-भाड़ से बचने के लिए समय से पहले निकलें और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। डीएसपी श्री चंद्रा ने कहा कि पार्किंग की समस्या और ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए यह आवश्यक है कि लोग नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चालकों के संबंध में श्री चंद्रा ने कहा कि बाइक क्रेन आयोजन स्थल के आसपास घूमते हुए नजर रखेगा, सडक पर अव्यवस्थित मोटरसाइकिल को उठाकर कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग स्थलों पर चेकिंग के लिए विशेष दल तैनात किए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समारोह की सफलता और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।