अलग अलग संगठन के बैनर तले सौंपे विद्युत विभाग अधिकारी को ज्ञापन
रायगढ़। विद्युत विभाग के सब स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन नही मिलने से नाराजगी जाहिर कर आंदोलन का आगाज कर दिए। जहां अलग अलग संगठन के बैनर तले 4 जिले, रायगढ़, सारंगढ़, सक्ती, जांजगीर चांपा 8 सर्किल के प्रतिनिधियों ने 848 कर्मचारियों के हक की मांग पर जोन कार्यालय एक का घेराव कर दिए। नारेबाजी कर जेई को अपनी मांगों को लेकर आवेदन सौंपा है।
आवेदन के माध्यम से 4 जिले प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रार्थी 33/11 केवी सब स्टेशन में जिला रायगढ़ के ऑपरेटर हैं, तथा जेबीएस इंटरप्राइजेज पुणे महाराष्ट्र की कंपनी के अधीन कार्यरत अंतर्गत हैं। वे आईटीआई होल्डर मजदूर हैं,हर माह मजदूरी नहीं मिले तो उनकी आर्थिक और मानसिक स्थिति अत्यंत खराब हो जाती है। वहीं, माह फरवरी और मार्च, 2024, का माह का वेतन नही मिला हैं। ऐसे में जब जेबीएस कंपनी से वेतन की बात कही जाती है तो कोई संतोषप्रद जवाब भी नहीं मिल रहा है। जिससे वे मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया हैं। इसी तरह जांजगीर सर्किल के प्रतिनिधि ने बताया कि 3 माह का वेतन तथा 6 माह का बोनस नही मिला है, सारंगढ़ के कर्मचारियों को 4 माह का वेतन नही मिला हैं। इन सभी परिस्थितियों को लेकर तीनों सर्कल के प्रभारी व प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से जल्द से जल्द पेमेंट दिलाए जाने की मांग की है अगर 7 दिन के अंदर उनकी मांगे पूर्ण नहीं होती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होने की चेतावनी भी दिए हैं। शिकायत लेते हुए ऐसी मनीष तनेजा ने ठेका कंपनी के अधिकारियों को तत्काल फटकार लगाते हुए कर्मचारियों का वेतन देने की बात कही उन्होंने ठेका कंपनी के अधिकारियों को हिदायत दिया कि यदि कर्मचारी काम पर नहीं आते हैं और काम प्रभावित होता है तो वह ठेका कंपनी के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे, जिसकी जिम्मेदारी ठेका कंपनी और ठेकेदार की होगी।