डीआईजी रामगोपाल गर्ग के नेतृत्व में अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह की जा रही छापेमारी
रायगढ़। एक्सिस बैंक में गणेश चतुर्थी के दिन हुई डकैती के आरोपियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बैंक लाया गया। जहां आरोपियों की उपस्थिति में बैंक परिसर में घटना की क्राइम सीन तैयार की गई। इस दौरान डीआईजी रामगोपाल गर्ग , पुलिस कप्तान सदानंद कुमार , नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय और एसडीओपी दीपक मिश्रा समेत पुलिस जवान बड़ी संख्या में बैंक के भीतर उपस्थित रहे। बैंक के बाहर भी पुलिस की कड़ी व्यवस्था रही। इस दौरान एक तरफ के मार्ग को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। करीब 2 घंटे तक मौके पर क्राइम सीन तैयार किया गया। इसके बाद डीआईजी रामगोपाल गर्ग वापस लौट गए।
आरोपी आरोपी राकेश गुप्ता , उपेंद्र सिंह , निशांत उर्फ पंकज कुमार महतो , राहुल कुमार सिंह और अमरजीत कुमार और उनके साथियों के द्वारा पूर्व से ही योजना बनाई जा रही थी और बैंक की रेकी उनके द्वारा लगातार की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज में घटना कारित करने वाले आरोपियों की मोटरसाइकिल का बैंक के आसपास 5 से 10 बार मूवमेंट देखा गया था। जिसके आधार पर पुलिस लगातार जांच करते हुए आरोपियों की लावारिस हालत में मोटरसाइकिल गेजामुड़ा के पास से बरामद की थी और भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर वहां एक झारखंड नंबर की क्रेटा कार नजर आई। जिसका नंबर आसपास के जिले की पुलिस को देकर उनसे मदद ली गई थी। आरोपियों के पास से एक देसी मेड राइफल, एक कट्टा, 08 कारतूस, क्रेटा वाहन , एक ट्रक और आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया मास्क, कई चाबियां की जप्ती तथा बैंक से लूट किए गए रूपयों आभूषणों की रिकवरी की गई थी ।
इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से आरोपियों से 5 दिन का रिमांड लेकर अन्य आरोपियों के विषय में पूछताछ करना प्रारंभ किया और शनिवार को सुबह आरोपियों द्वारा किस तरह घटना को अंजाम दिया गया इसका क्राइम सीन तैयार करने के लिए आरोपियों को बैंक ले जाकर जानकारी ली गई । इस दौरान बैंक कर्मचारियों को भी बैंक से बाहर निकाल दिया गया था। घटना दिनांक सुबह-सुबह बैंक के जितने कर्मचारी बैंक पहुंचे थे और जिन्हें बंधक बनाया गया था उन्हें बारी बारी बुलाकर उनसे भी पूछताछ की गई। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि कहीं ना कहीं बैंक के भी किसी कर्मचारी कि इस डकैती में कोई भूमिका है। इस आधार पर पुलिस बैंक कर्मचारियों पर नजर बैठाए हुए है।