रायगढ़। जिले में सालों से जमे हुए खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी का तबादला नाम मात्र का हो रहा था लेकिन करीब साढ़े 4 वर्ष बाद बीते 31 मई को जिला प्रशासन ने सालों से जमे ड्रग विभाग के अधिकारियों का तबादला कर नई पद-स्थापना दी है। ऐसे में अब जिले में अवैध रूप से बिक रहे मेडिकल स्टोरों पर मेडिसिन विभाग की कार्रवाई तेज होने की संभावना बढ़ गई है। विगत वर्षों में कई बार शिकायत होने के बाद भी पुराने अधिकारियों की सेटिंग के चक्कर में ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही नहीं हो पाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से पड़ोसी राज्य उड़ीसा और अन्य राज्यों से नकली दवाओं की आमद जिले में बढ़ गई है। जिसकी बिक्री भी धड़ल्ले से की जा रही है लेकिन आम जनता को दवा का सही ज्ञान नहीं होने और फार्मूला सेम होना बताकर मेडिकल स्टोर संचालक नकली और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री करने में लगे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों और प्रचलित दवाओं की बिक्री में तेजी से गिरावट आने के बाद ड्रग विभाग ने बड़े स्तर पर जांच करने के बाद विभागीय फेरबदल किया है। प्रदेश भर में सालों से एक ही जिला में जमें अधिकारी और कर्मचारी की पूरी टीम का स्थानांतरण किया गया है। इस तरह का परिवर्तन कुछ माह पूर्व जिला खनिज विभाग में किया गया था जहां के लगभग सभी स्टाफ का स्थानांतरण अलग-अलग जिलों में किया गया था। ऐसा करने से शासन को कैसा लाभ मिला यह बता पाना संभव नहीं है लेकिन माइनिंग माफिया और दलालों के साथ सालों से मलाई खा रहे कर्मचारियों के होश ठिकाने आ गए थे।
4 नए ड्रग निरीक्षक करेंगे जिले में जांच व कार्रवाई
इस विभागीय फेरबदल में जहां पुराने अधिकारियों का तबादला करके अन्यत्र भेजा गया है वहीं जिले में 4 नए ड्रग निरीक्षक की पदस्थापना भी दी गई है। जिन्होंने चर्चा के दौरान जिले में चल रही नकली और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने और संबंधित दुकानदारों पर कार्यवाही करने की बात कही है। ड्रग निरीक्षक अमित कुमार राठौर को रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 35 तक और सारंगढ़ ब्लॉक, खरसिया ब्लाक तथा रायगढ़ ग्रामीण का नवीन कार्यक्षेत्र आबंटित किया गया है। इसके साथ ही निरीक्षक विजय कुमार राठौर को नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 36 से वार्ड नंबर 48 और पुसौर , बरमकेला ब्लाक का कार्यक्षेत्र आबंटित किया गया है। निरीक्षक संतोषी राज को धरमजयगढ़ और लैलूंगा ब्लाक क्षेत्र तथा निरीक्षक सविता रानी को घरघोड़ा और तमनार ब्लाक का कार्यक्षेत्र आबंटित किया गया है।