चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम टारपाली में शराब रेड कार्यवाही किया गया । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टारपाली का रहने वाला कीर्तन निराला महुआ शराब अवैध बिक्री के लिये अपने घर के पीछे बाड़ी की ओर खेत में छुपाकर रखा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से तत्काल स्टाफ शराब रेड कार्यवाही के लिए रवाना किया गया । चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर शराब रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें संदेही कीर्तन निराला के बाडी पर कचरा के झुंड में 5-5 लीटर क्षमता वाली जरिकेन में करीब 9 लीटर महुआ शराब कीमती 900 रुपए बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपी कीर्तन निराला पिता जोहित राम निराला उम्र 40 वर्ष निवासी टारपाली से अवैध महुआ शराब की विधिवत जप्ती कर आरोपी को शराब समेत थाना लाया गया। जिस पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, सतीश पाठक और आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे की अहम भूमिका रही है ।
चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड में 09 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
previous post