जिला अस्पताल परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार की सामने सर्व सुविधा युक्त 6 बिस्तर टीबी वार्ड बनकर तैयार हो गया है। जिसका अब हैंडओवर लेना शेष है। आगामी दिनों में जिले वासियों को इस वार्ड एवं पैथोलॉजी का लाभ मिलना शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
रायगढ़। जिला अस्पताल भवन पूरी तरह से जीर्णोद्धार की राह देख रहा है ऐसे में सिविल सर्जन डॉ आर एन मंडावी अलग-अलग मद से अस्पताल संचालन की लिए आवश्यक वार्ड का निर्माण कराने में लगे हुए हैं। बीते दिनों 28 लाख की लागत से 6 बिस्तर वाले टीबी वार्ड और पैथोलॉजी लैब का निर्माण कराया गया है। जिसका अब तक हैंड ओवर लेना शेष है। डॉ मंडावी ने बताया कि टीबी वार्ड के प्रारंभ होने से जिले में गंभीर रुप से टीबी के पीड़ित मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। इस 6 बिस्तर अस्पताल में ऑक्सीजन और इलाज के लिए आवश्यक दवा पर्याप्त मात्रा में मरीज को मिल सकेगी और बेहतर इलाज मरीज को दिया जाएगा। अभी भी जिला अस्पताल में टीबी वार्ड संचालित है लेकिन अस्पताल के भीतर वार्ड संचालित है तथा पैथोलॉजी और लैब की बात की जाए तो वह पृथक से संचालित हो रहा है। जिसके लिए मरीज के परिजनों को रिपोर्ट लाने ले जाने के लिए परेशान होना पड़ता है। नए भवन में टीबी वार्ड शिफ्ट होने से इन समस्याओं से मरीज और उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी।