रायगढ़। जिला प्रशासन एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला अस्पताल परिसर में मेगा हेल्थ कैंप का विधायक विनय भगत ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और रायपुर एम्स के चिकित्सक और विशेषज्ञ उपस्थित थे। रायपुर से 15 डॉक्टर के साथ कुल 26 लोगों की टीम जशपुर पहुंची है।
जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के सार्थक पहल से जशपुर जिले में पहली बार रायपुर एम्स के डॉक्टर दूरस्थ अंचल के ग्रामीण गंभीर मरीज का इलाज कर रहे है। इसके साथ ही जिन मरीजों को उच्च अस्पताल में रेफर करने की आवश्यकता है तो उन्हें रेफर भी किया जा रहा है। कैम्प में मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ मरीजों का इलाज कर रहे है। विधायक विनय भगत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जशपुर वासियों के लिए बहुत खुशी का दिन है। आज उन्हें एक ही जगह पर सभी बीमारियों के इलाज की सुविधा जिला प्रशासन ने उपलब्ध करा दी है। इसके लिए कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के कार्यों की प्रसंशा करते हुए डॉक्टर की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि जशपुर जिला दूरस्थ अंचल होने के कारण यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य का लाभ देने के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने एम्स से आए डॉक्टर, स्टाफ और जिला अस्पताल के डॉक्टर और पूरे स्टाफ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों को मेगा हेल्थ कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। रायपुर से आए एम्स के डॉक्टर में ऑर्थोपेडिक विभाग के कंसलटेंट सीनियर रेसीडेंट डॉ दुष्यंत चौहान, डॉ शिवनी प्रजापति, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ कंसलटेंट और सीनियर रेसीडेंट प्रो डॉ सरिता अग्रवाल, डॉ चंद्रशेखर श्रीवास्तव, डॉ तूलिका चौहान, कान नाक गला विभाग के डॉ सतीश सातपुते, डॉ आकाश अग्रवाल, कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ मुनेश्वर कुमार, सामान्य सर्जरी विभाग कंसलटेंट और सीनियर रेसीडेंट डॉ त्रिदिप दत्ता बरुवा, डॉ हनुमंता ए शिशु शल्य चिकित्सा विभाग कंसलटेंट, डॉ. नितिन कुमार बोरकर, सामान्य चिकित्सा विभाग कंसलटेंट सीनियर रेसीडेंट डॉ पंकज कुमार, डॉ अंकित राणा, शिशु रोग विभाग जूनियर रेसीडेंट डॉ ईशान कपिल, डॉ गुलशन कुमार, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर देशमुख, उप चिकित्सा अधिकारी प्रकाश सवानी, नर्सिंग अधिकारी सुश्री दीपाली सुश्री डयाना, विशाल ,प्रशनजीत अपनी सेवाएं देंगे।