Home Chhattisgarh 10वीं-12वीं बोर्ड प्री परीक्षा की समय सारणी जारी, 21 जनवरी से होगी परीक्षा

10वीं-12वीं बोर्ड प्री परीक्षा की समय सारणी जारी, 21 जनवरी से होगी परीक्षा

by Niraj Tiwari

रायगढ़। छत्तीसगढ़ परीक्षा मंडल में 10वीं और 12वीं के बोर्ड की प्री परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है। यह परीक्षा आगामी 21 जनवरी से शुरू होगी। रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.वी. राव ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी में मदद करना है, ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह प्री परीक्षा छात्रों की तैयारी की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यह उन्हें वास्तविक परीक्षा के लिए मानसिक और शैक्षिक रूप से तैयार करेगी। डॉ. राव ने यह भी बताया कि सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया था कि 30 दिसंबर तक पूरा सिलेबस समाप्त कर लिया जाए। इसके लिए शिक्षकों की उपस्थिति और पाठ्यक्रम की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त की जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों को समय पर पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक लगभग 90 प्रतिशत कोर्स पूरा हो चुका है, और स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रत्येक स्कूल से प्रतिमाह शिक्षकों की उपस्थिति और पाठ्यक्रम की प्रगति की रिपोर्ट मंगाई जाती है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल रही है। यह कदम विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छे परिणाम प्राप्त करने में मदद करेगा। साथ ही, शिक्षक भी बच्चों के कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दे सकेंगे, ताकि वे अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकें। इस तरह की पहल से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

You may also like