अग्र समाज के 1 वर्ष से 80 वर्षीय वरिष्ठ लोगों के लिए भी प्रतियोगिता
रायगढ़ की श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की ख्याति प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। इस बार भी भव्य रूप से अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाने की तैयारी है। आयोजन के विस्तृत जानकारी के लिए श्री अग्रेसन जयंती आयोजन समिति रायगढ़ के द्वारा अग्रोहा भवन रायगढ़ में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। और पत्रकारों से समिति के सदस्यों ने दस दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
गौरतलब है की 05 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाई जाएगी। इस बार अग्र बंधु 5147 वीं जयंती मनाने की तैयारी में है। आपको बता दे की 5 अक्टूबर 2023 श्री अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी से श्री अग्रेसन जयंती महोत्सव का आगाज होगा। और 15 अक्टूबर 2023 शोभायात्रा के साथ इसका समापन होगा। इस 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 के बीच अग्र मैराथन, बैडमिंटन, सब खेलो सब जीतो, मटका फोड़ो, अग्र वंश वृक्ष सजाओ, सामान्य ज्ञान, धीमी सायकल, नोट गिनो, फैंसी ड्रेस सहित कई प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। निर्णायक समिति के सदस्य सुशील रामदास ने बताया कि रायगढ़ ही एक ऐसा स्थान है जहां पक्ष विपक्ष का स्थान नहीं है। सभी जिलेवासी एक हैं। श्री अग्रसेन जयंती को लेकर बीते डेढ़ माह से आयोजन के लिए सभी अग्र वंशज प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि महाराज अग्रसेन जी की मनसा थी कि अग्र समाज के सभी लोग अपने परिवार समेत एक छत के नीचे मिले जिससे आपसी दूरी समाप्त हो सके। इसके साथ ही महिला कार्यक्रम प्रभारी रेखा महमिया ने बताया कि पूरे देश में रायगढ़ अग्र समाज की अग्रसेन जयंती प्रसिद्ध है। इस बार राजस्थानी परिवेश को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा है और यह सब अग्र वंशजों के कड़ी मेहनत का नतीजा है। इसी कड़ी में सजन बंसल ने बताया कि इस बार अग्रोहा धाम मॉडल की झांकी के साथ-साथ मतदाता जागरूकता से संबंधित झांकी और चंद्रयान के सफल परीक्षण की 15 फीट ऊंची झांकी आयोजन में आकर्षक के प्रमुख केंद्र रहेंगे।