जुआरियों को जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत भेजा जेल
रायगढ़ । अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही के क्रम में बीते सोमवार की रात्रि थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में ग्राम उकारीपाली तालाब किनारे सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआरियों द्वारा खुडखुड़िया पट्टी पर जुआ खिलाने की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा जब मुखबिर सूचना पर रेड कार्रवाई करने पहुंचे तब पुलिस को देखकर मौके से कुछ जुआरी भाग गए। पुलिस टीम ने मौके पर जुंआ खेला रहे आरोपी अरूण राठिया पिता कुंजराम राठिया उम्र 19 वर्ष और प्रमोद राठिया पिता तेजराम राठिया उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बरपाली थाना घरघोडा जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से 06 नग खुडखुडिया गोटी , खुडखुडिया पट्टी , एक बांस के टोकरी एवं नगदी रकम 2350 रूपए जप्त कर थाना लाया गया । आरोपियों पर थाना घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार बाद रिमांड पर भेजा गया है । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, आरक्षक दीपक भगत, खगेश्वर सिंह सिदार, रामेश्वर सिंह, सुमित उरांव शामिल थे ।