Home Raipur नगर सरकार के सालाना बजट हेतु सुझाव

नगर सरकार के सालाना बजट हेतु सुझाव

by HareRam Tiwari

1– वार्षिक बजट मे पत्रकारों के हितों को स्थान देते हुए स्व.गुरुदेव काश्यप के नाम पर पत्रकार आवासीय कालोनी के निर्माण का प्रावधान व प्रेस क्लब भवन एवं प्रेस काम्पलेक्स के निर्माण को स्थान देकर बजट का प्रावधान किया जावे
2– रायगढ के शहीद विप्लव त्रिपाठी के नाम पर विगत दो वर्षों से वार्ड क्रमांक 28 के युवाओं की टीम,शहीद विप्लव त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट खेल प्रतियोगिता आयोजित करती है,शहीद के स्मृति मे आयोजित इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु 25 हजार की सहायता राशि का प्रावधान किया जाए
3– शहर के व्यस्ततम इलाकों मे आम तौर पर शौचालय या तो गंदे मिलते हैं या फिर उपयोगहीन हैं, उनकी मरम्मत कर यथासंभव भीड़ भरे क्षेत्रों मे मोबाईल टायलेट चलित शौचालय की व्यवस्था हो
4– केलो नदी की सफाई के लिए निगम की ओर से जवाबदेही तय हो और जरुरत के मुताबिक फंड की उपलब्धता सुनिश्चित हो
5– आवारा कुत्तों से बचाव के लिए डाॅग हाउस का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इनके धरपकड़ और संख्या नियंत्रण के लिए फंड उपलब्ध हो
6– औद्योगिक नगरी होने के कारण शहर मे रोजाना हजारों लोगों का आना होता है जिनके पास ठहरने और भोजन की उपलब्धता के लिए अर्थाभाव देखा गया है।शहर मे निगम की ओर से मिनीमाता या इंदिरा के नाम पर रसोई योजना शुरु कर सस्ता भोजन व उपयोगहीन व्यवसायिक परिसरों को सस्ते लॉज या अतिथि गृह का स्वरुप देकर लोगों को राहत देने के साथ निगम की आय को भी बढाया जा सकता है
7– 60 की उम्र पार कर चुके पत्रकारों को नगर सरकार की ओर से यथासंभव पेंशन स्कीम शुरु कर कुछ राशि का प्रावधान करना चाहिए
8– शहर मे निगम का वाचनालय दशकों पहले खत्म हो चुका है।उसे पुन: शुरु किया जाए ताकि युवाओं, विद्यार्थियों व बुजुर्गों को पत्र पत्रिकाओं के पठन का एक स्वस्थ माहौल मिल सके। वर्तमान मे पूरे शहर मे केवल एक लाइब्रेरी है जिसकी क्षमता बहुत कम है
9– सड़क पर तेजी से बढ़ रहे व्यवसायिक अतिक्रमण को दूर करने के लिए अस्थाई बाजार को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने का प्रावधान किया जाना चाहिए
10– तालाबों के सौंदर्यीकरण मे शहर के कुंओं को भी शामिल कर बजट मे स्थान दिया जाना चाहिए
11– शहरी क्षेत्र मे बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए वॉचमैन रखने की दिशा मे बजट मे स्थान दिया जाना आवश्यक है
12– किसी भी टैक्स मे बढ़ोत्तरी ना कर आय के नये स्त्रोत तैयार करते हुए जनता पर टैक्स और जुर्माने का बोझ कम करने का प्रावधान बजट मे करना सभी के लिए हितकर होगा
धन्यवाद🌹

हरेराम तिवारी.. वरिष्ठ पत्रकार
कार्यालय मीडिया सेंटर..निगम काम्प्लेक्स,स्टेशन रोड,रायगढ़.मोबा.9300263272

You may also like